कल विकलांगता दिवस पर लगेगा शिविर

बक्सर। गुरुवार को विश्व विकलांगता दिवस को इस बार समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके

By Edited By: Publish:Wed, 02 Dec 2015 03:08 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2015 03:08 AM (IST)
कल विकलांगता दिवस पर लगेगा शिविर

बक्सर। गुरुवार को विश्व विकलांगता दिवस को इस बार समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके मद्देनजर उक्त तिथि को सभी प्रकार के निशक्तजनों के विकलांगता की जांच व प्रमाणीकरण के लिए समाहरणालय में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए मंगलवार को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बताया कि जांचोपरांत उसी दिन सभी को प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा। सहायक निदेशक द्वारा विशेष शिविर में मूक बधिरों की जांच के लिए जहां कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान से आडियो मीटर के साथ आडियोलाजिस्ट की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा गया है। वहीं, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से शेष विकलांगजनों की जांच के लिए उपर्युक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया गया है।

chat bot
आपका साथी