श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़

बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत छोटका राजपुर गांव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jul 2022 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jul 2022 09:39 PM (IST)
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़

बक्सर : जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत छोटका राजपुर गांव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दोपहर 2:52 मिनट पर पहुंचे। हेलीकाप्टर से उतरने के बाद वे सीधे श्रद्धांजलि सभा समारोह में गए तथा उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता स्वर्गीय विध्याचल सिंह की प्रतिमा पर नम आंखों से पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उपस्थित जनमानस का अभिवादन स्वीकार करने के पश्चात वे शोकाकुल मंत्री के स्वजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दिए। इस दौरान सीएम के चेहरे पर वेदना के भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहे थे। वह परिवहन मंत्री के स्वजन के साथ लगभग दस मिनट तक रहे। इसके बाद वे पुन: अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर बलिया सांसद विरेन्द्र मस्त, बिहार भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र जी, प्रदीप दूबे, सुनील सिंह, नीरज पाठक, सत्येन्द्र कुंवर, जितेंद्र दूबे, विनोद राय, राणा प्रताप सिंह, अनु तिवारी, नंदजी सिंह, शेषनाथ पाठक, दीपक सिंह, शिवांग विजय सिंह, मनोज राय, राजेंद्र सिंह, रोहित लाल, निर्मल यादव सहित काफी संख्या में बिहार एवं यूपी के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। बुलडोजर बाबा को देखने दूर-दूर से आए थे लोग

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए भारी संख्या में दूरदराज के लोग आए हुए थे। जैसे ही श्रद्धांजलि सभा समारोह में मुख्यमंत्री का आगमन हुआ, कार्यक्रम स्थल मोदी, योगी जिदाबाद के नारों से गूंज उठा। लोगों को सिर्फ इस बात का मलाल रहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एक शब्द नहीं बोले, हालांकि वापसी के क्रम में अभिवादन को वाहन के अंदर से हाथ हिलाकर स्वीकार किए। दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह छावनी में तब्दील था। बक्सर डीएम अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह, एएसपी श्री राज, एसडीएम कुमार पंकज, बलिया डीएम सौम्या अग्रवाल, एसपी राजकरण नैयर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था का मानिटरिग करते नजर आए। इस क्रम में जहां कहीं तनिक भी कमी महसूस हुई तत्काल उसे दुरुस्त कराया गया। इतना ही नहीं, बैरिकेडिग के अंदर सिर्फ पहले से तैयार सूची बद्ध लोगों के अलावा अन्य किसी के भी अंदर जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था।

chat bot
आपका साथी