सवर्णो की बैठक में आरक्षण का उठा मुद्दा

बक्सर। सवर्ण शोषित संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को स्­थानीय गांव स्थित कैम्­प कार्यालय में की गइ

By Edited By: Publish:Sun, 19 Jun 2016 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jun 2016 06:17 PM (IST)
सवर्णो की बैठक में आरक्षण का उठा मुद्दा

बक्सर। सवर्ण शोषित संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को स्­थानीय गांव स्थित कैम्­प कार्यालय में की गई। बैठक में आरक्षण के मुद्दे पर विस्­तारपूर्वक चर्चा की गई। वहीं, आगामी 25 जून को आरा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आयोजित होनेवाले एक दिवसीय धरना को सफल बनाने के लिए ज्­यादा से ज्­यादा संख्­या में भागीदारी सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता जगदीश ¨सह मास्टर ने किया। इसे सफल बनाने के लिए 19 जून को आरा माहाराजा ला कालेज एवं 22 जून को जिला मुख्­यालय में बैठक आयोजित कर लोगो को इसके प्रति संवेदित करने की रणनीति पर लोगों ने अपना विचार प्रस्­तुत किया। बैठक को संबोधित करते हुए शोषित सवर्ण संघर्ष समिति के प्रधान महासचिव योगेन्द्र ¨सह ने कहा कि अब सवर्णो को भी आरक्षण मिलना चाहिए। कारण कि सवर्णों में भी ऐसे लोग अधिकतर हैं, जो गरीबी की चक्­की में पिस रहे हैं। सवर्ण शोषित समाज के संयोजक रविन्­द्र ¨सह ने कहा कि आजादी के बाद से ही विभिन्­न सरकारों द्वारा आरक्षण के जरिये समाज को पंगु बना दिया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं में जितेन्द्र कुमार उर्फ टीपू ¨सह, मनोज ¨सह, अशोक ¨सह एवं अजीत ¨सह सहित कई लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई।

chat bot
आपका साथी