परीक्षार्थियों को पढ़ाया सुचिता का पाठ

बक्सर। प्रखंड क्षेत्र के डुमराव-बिक्रमगंज पथ पर विशाल नवनिर्मित भवन में अवस्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्क

By Edited By: Publish:Fri, 04 Mar 2016 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 04 Mar 2016 05:14 PM (IST)
परीक्षार्थियों को पढ़ाया सुचिता का पाठ

बक्सर। प्रखंड क्षेत्र के डुमराव-बिक्रमगंज पथ पर विशाल नवनिर्मित भवन में अवस्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रुपसागर नावानगर के दसम वर्ग के छात्र-छात्राओ ने सीबीएसई बोर्ड की होनेवाली परीक्षा में पहली बार भाग लिए।

बच्चों को परीक्षा देने डीके कारमेल स्कूल आरा के केन्द्र पर भेजते हुए स्कूल निदेशक दीपक कुमार ने कदाचार मुक्त परीक्षा देने का संकल्प दिलवाया। यह विद्यालय दसम वर्ग के सीबीएसई परीक्षा में शामिल होनेवाला पहला बैच है। इस विद्यालय में क्षेत्रीय शिक्षकों के साथ-साथ दार्जि¨लग आसाम के शिक्षक हैं। जो बच्चों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा प्रदान करते हैं। बच्चों को परीक्षा देने भेजने के इस मौके पर विद्यालय के रमेश कुमार, श्याम साह, जेपी ¨सह, अर¨वन्द कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी