छात्र नेताओं ने बक्सर जा रहे कुलपति का किया घेराव

बक्सर।  डीके कॉलेज डुमरांव के छात्र नेताओं द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया गया। उन्हें पत्र देकर डीके कॉलेज में 25 प्रतिशत सीट बढ़ोत्तरी के लिए आवेदन दिया गया। छात्रों के हित मे पांच दिन के अन्दर सीट बढ़ोत्तरी नहीं होने पर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी गईद्य छात्र नेताओं का कहना था कि स्नातक में नामांकन के लिए छात्र-छात्रा दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 07:38 PM (IST)
छात्र नेताओं ने बक्सर जा रहे कुलपति का किया घेराव
छात्र नेताओं ने बक्सर जा रहे कुलपति का किया घेराव

बक्सर।  डीके कॉलेज डुमरांव के छात्र नेताओं द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया गया। उन्हें पत्र देकर डीके कॉलेज में 25 प्रतिशत सीट बढ़ोत्तरी के लिए आवेदन दिया गया। छात्रों के हित मे पांच दिन के अन्दर सीट बढ़ोत्तरी नहीं होने पर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी गईद्य छात्र नेताओं का कहना था कि स्नातक में नामांकन के लिए छात्र-छात्रा दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। जबकि, डीके कॉलेज में नामांकन की स्थिति बेहद खराब है। कॉलेज में हो रहे नामांकन में पारदर्शिता का घोर अभाव है। जिससे यह पता नहीं चल रहा है कि नामांकन की असल प्रक्रिया क्या है। छात्र नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि अगर सीट में बढ़ोत्तरी नहीं हुई तथा अब तक हुए नामांकन की जांच नहीं कराई गई तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीयूष यादव, अभिषेक पाठक, मनीष यादव ने किया। पीयूष यादव ने कहा कि डुमरांव क्षेत्र के हजारों बच्चो का स्नातक में नामांकन नहीं हो पाया है। जिससे उनका भविष्य अंधकार में है। अभिषेक पाठक ने कहा कि डीके कॉलेज में नामांकन में धांधली की आशंका है। इसकी जांच होनी चाहिए। मौके पर छोटू यादव, उत्पल यादव, दीपक यादव, पवन कुमार, ताजुद्दीन, सत्येन्द्र समेत सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी