जमीन बेचने के नाम पर ठग लिए सात लाख रुपये

सर जमीन बेचने के नाम पर एलआईसी के एक कर्मी से 7 लाख रुपये की राशि की ठगी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की माँग की है। अपने आवेदन में एलआईसी के कर्मी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर के निवासी पंकज सिंह से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:19 AM (IST)
जमीन बेचने के नाम पर ठग लिए सात लाख रुपये
जमीन बेचने के नाम पर ठग लिए सात लाख रुपये

बक्सर : जमीन बेचने के नाम पर एलआईसी के एक कर्मी से 7 लाख रुपये की राशि की ठगी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अपने आवेदन में एलआईसी के कर्मी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि, औद्योगिक थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर के निवासी पंकज सिंह से सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी में उनकी एक साढ़े तीन कट्ठे की जमीन की खरीद के लिए आरटीजीएस के माध्यम से 5 लाख एवं नगद दो लाख रुपये का भुगतान किया।

बावजूद इसके तय समय अवधि बीत जाने के बावजूद पंकज ने ना तो जमीन की रजिस्ट्री की और ना ही पैसे लौटाए। ऐसे में जब उन्होंने अपने पैसों की मांग की तो पंकज सिंह असंसदीय भाषा शैली का प्रयोग करने लगे। बाद में थक-हारकर उन्होंने औद्योगिक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी