जिलास्तर पर कबड्डी में चयनित खिलाड़ी हुए सम्मानित

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रखंड परिसर में सोमवार को अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक स्वच्छता दूतों के साथ की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:22 PM (IST)
जिलास्तर पर कबड्डी में चयनित खिलाड़ी हुए सम्मानित
जिलास्तर पर कबड्डी में चयनित खिलाड़ी हुए सम्मानित

बक्सर। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रखंड परिसर में सोमवार को अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक स्वच्छता दूतों के साथ की गई। इस दौरान प्रतिनिधियों एवं सभी स्वच्छता दूतों को पूरे इलाके में स्वच्छता मिशन के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने बताया कि लोहिया स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रखंड के खिलाड़ियों, जिन्होंने जिलास्तर पर रनर अप के रूप में चयनित होकर प्रखंड इलाके का नाम ऊंचा उठाया है, उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में अभिषेक कुमार, उत्कर्ष कुमार, अमित कुमार, सुधांशु, धीरज, विकास एवं रौनक कुमार सहित कई शामिल रहे। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों में प्रखंड प्रमुख ऋषिकांत ¨सह, पंचायती राज पदाधिकारी बृजेंद्र ¨सह, जीविका के राजीव रंजन, नचाप पंचायत के सरपंच लालदेव यादव एवं हरेंद्र ¨सह सहित कई गण्यमान्य लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई।

chat bot
आपका साथी