घोटालेबाजों पर होगी कड़ी कार्रवाई- मंत्री

बक्सर : सूबे के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला कहा कि छात्रवृति घोट

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 07:15 PM (IST)
घोटालेबाजों पर होगी कड़ी कार्रवाई- मंत्री

बक्सर : सूबे के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला कहा कि छात्रवृति घोटाला में कानून अपना काम कर रहा है और घोटालेबाज किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जांच पर पैनी नजर है। श्री निराला बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे।

परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ गरीब तबके तक पहुंचाने में जुटी हुई है। इस मौके पर उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र राजपुर के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। यहां से श्री निराला पूर्व विधायक स्व.रामनारायण राम के परिजनों से मिलने गये और उन्हें सांत्वना दी। पूर्व विधायक का दो दिन पूर्व निधन हो गया था। मंत्री ने स्व.राम को समाज का सच्चा हितैषी बताया और उनकी सादगी को नमन किया। यहां से श्री निराला डुमरांव के कोपवां गये और विधायक ददन पहलवान से मुलाकात की। शाम में धनसोई में बस दुर्घटना में हुई युवक की मौत पर संवेदना व्यक्त करने मृतक के गांव गये।

chat bot
आपका साथी