जागरूकता रैली निकली

बक्सर। 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढा़ने व मतदाताओं को मतदा

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 07:23 PM (IST)
जागरूकता रैली निकली

बक्सर। 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढा़ने व मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक बनाने के उद्देश्य से प्रेरक प्रखंड समन्यवक सरोज कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकरी मंजु देवी अगुआई में टोलासेवक को बीएलओ एवं सेविकाओं एवं प्रेरकों ने प्रखंड क्षेत्र स्थित बेलांव गांव में मतदाता जागरुकता रैली निकली।

रैली मध्य विद्यालय बेलांव से निकलकर दलित टोला होते हुए बेलांव गांव का भ्रमण किया। रैली में शामिल सेविकाओं एवं अन्य ने जगह-जगह रैली को रोक कर गलियों एवं घरो में प्रवेश कर 28 अक्टूबर को सारे काम छोडकर मतदान करने की बात समझायी। इसकी पुष्टि करते प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा की बेलांव गांव में पिछले चुनाव में मतदान की प्रतिशतता काफी कम थी। जिसके एवज में मतदान प्रतिशतता बढा़ने के लिए गांव में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी।

chat bot
आपका साथी