शराब की तलाश में घर में घुसी पुलिस

बक्सर : बगेन थाना क्षेत्र के कैथी गांव में गुरुवार को शराब रखने की गुप्त सूचना पर बगेन पुलिस ने

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 06:29 PM (IST)
शराब की तलाश में घर में घुसी पुलिस

बक्सर : बगेन थाना क्षेत्र के कैथी गांव में गुरुवार को शराब रखने की गुप्त सूचना पर बगेन पुलिस ने कामाख्या मिश्रा के घर पर छापामारी किया। छापामारी के दौरान पुलिस को शराब का एक भी बोतल नहीं मिल पाया। पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। वहीं, मकान मालिक कामख्या मिश्रा ने पुलिस की इस कार्रवाई को मनमानी बताते हुए कहा कि पुलिस बगैर सूचना को मेरे घर के अन्दर घुस गई। जिससे महिलाओं का शर्मिदा होना पडा़। इस बाबत बगेन थानाध्यक्ष दीपक राव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है। पुलिस किसी के भी घर की तलाशी ले सकती है। पुलिस पर लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार है।

chat bot
आपका साथी