नहीं पहुंचा पानी, रबी की बुआई बाधित

बक्सर। सूखे की मार झेल रहे किसान विगत कई महीनों से पानी के अभाव किसी तरह डीजल पंपसेट क

By Edited By: Publish:Fri, 13 Nov 2015 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2015 08:22 PM (IST)
नहीं पहुंचा पानी, रबी की बुआई बाधित

बक्सर। सूखे की मार झेल रहे किसान विगत कई महीनों से पानी के अभाव किसी तरह डीजल पंपसेट के सहारे धान की पैदावार को तो जिन्दा रख लिए। लेकिन, रबी फसल की बुआई के लिए पानी की सख्त आवश्यकता है, जो उन्हें नहीं मिल रहा है। विदित हो कि राजपुर पश्चिमी क्षेत्र में अभी हजारों एकड़ जमीन परती है, जहां ¨सचाई के अभाव में धान की रोपनी नहीं हो पायी थी। लेकिन रबी फसल के लिए इन खेतों को पानी की आवश्यकता है। किसानों को उम्मीद थी कि हथिया नक्षत्र में पानी हो जाने से रबी फसल की बुआई हो जायेगी। लेकिन, पानी नहीं बरसने से किसानों के सामने ये दोहरी समस्या उत्पन्न हो गई है। फसल की बुआई से पहले अगर इन खेतों को पानी नहीं मिला तो चना, अरहर, मसूर सहित कई अन्य दलहनी फसल भी इससे काफी प्रभावित हो सकती है। वहीं, अब समय बीत जाने के बाद जब नहर में पानी आया है तो भी यह पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाया है। इस क्षेत्र के मुख्य रजवाहा में खीरी, रामपुर, नागपुर, सोनपा सहित कई अन्य ऐसे रजवाहा हैं जिसमें पानी नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में इस क्षेत्र के किसान धर्मेन्द्र कुमार ¨सह, राजेश कुमार राय बीडीसी, विनोद राय पूर्व बीडीसी डा. अरुण राय, उमाशंकर पांडेय सहित अन्य किसानों का कहना है कि पानी को अंतिम छोर तक पहुंचाया जाये ताकि परती पड़े जमीन पर भी रबी फसल की बुआई हो सके।

chat bot
आपका साथी