डाउन लाइन पर तीन घंटे लगा मेगाब्लॉक

बक्सर । दानापुर मंडल के बक्सर-बरुना स्टेशन के बीच चल रहे रेलवे ट्रैक मरम्मत के कार्य को ल

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 03:04 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 03:04 AM (IST)
डाउन लाइन पर तीन घंटे लगा मेगाब्लॉक

बक्सर । दानापुर मंडल के बक्सर-बरुना स्टेशन के बीच चल रहे रेलवे ट्रैक मरम्मत के कार्य को ले मंगलवार को डाउन लाइन पर तीन घंटे का मेगा ब्लॉक रहा। इस दौरान स्थानीय स्टेशन पर 63226 डाउन सवारी गाड़ी एक घंटे तक खड़ी रही। ब्लाक अपराह्न 2.45 से 5.45 तक रहा। इस क्रम में डाउन की ट्रेनों को सकलडिहा से बक्सर तक कंट्रोल कर लाया गया।

इसमें संघमित्रा व मगध एक्सप्रेस का छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर ठहराव कराया गया। इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री रेल प्रबंधन को कोसते हुए सफर कर रहे थे। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एमके पाण्डेय ने बताया कि लगभग छह बजे इंजीनिय¨रग विभाग ने डाउन लाइन पर परिचालन बहाल करने की लिखित अनुमति दी। इसके बाद स्थानीय स्टेशन से 62226 सवारी गाड़ी पहली ट्रेन गुजरी। इसके पीछे संघमित्रा उसके बाद मगध एक्सप्रेस को निकाला गया।

chat bot
आपका साथी