अगलगी में मवेशी सहित लाखों की संपत्ति राख

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौंधा गांव में शुक्रवार को भीषण अगलगी में आधा दर्जन गरीब परिवार।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 03:09 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 03:09 AM (IST)
अगलगी में मवेशी सहित लाखों की संपत्ति राख
अगलगी में मवेशी सहित लाखों की संपत्ति राख

बक्सर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौंधा गांव में शुक्रवार को भीषण अगलगी में आधा दर्जन गरीब परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया। इस दौरान आग में दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर के समीप के कचरे से निकली ¨चगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान विजय यादव, सुरेन्द्र यादव, मुन्ना ¨सह, भिखारी ¨सह, अनिल ¨सह, म़जू कुंवर के घर में रखा अनाज, नगदी रुपये, कपड़े तथा घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि हवा तेज होने के कारण आग की लपटे इतनी तेज थी कि घर के अंदर जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी। जिसके चलते खूंटे पर बंधे दो मवेशी झुलस कर मर गए। घटनास्थल पर पहुंचे पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति नौशाद अली ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल को फोन किया गया। दमकल के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, मौके पर पहुंचे राजपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ¨सह ने पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल राहत सामग्री का वितरण के बाद उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गई।

chat bot
आपका साथी