28.41 करोड़ की लागत से बनेगा धनसोई-दिनारा पथ

बक्सर सरकार के निर्देशों के पश्चात पथ निर्माण विभाग के निर्देशन में धनसोई-दिनारा मार्ग के ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:13 AM (IST)
28.41 करोड़ की लागत से बनेगा धनसोई-दिनारा पथ
28.41 करोड़ की लागत से बनेगा धनसोई-दिनारा पथ

बक्सर : सरकार के निर्देशों के पश्चात पथ निर्माण विभाग के निर्देशन में धनसोई-दिनारा मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। कई जगहों पर मिट्टी भराई आदि का काम तेजी से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कौवाखोंच पुल से लेकर कई किलोमीटर तक निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है।

दरअसल, पथ निर्माण विभाग के द्वारा साढ़े 13 किलोमीटर लंबी आरसीसी सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ इसे विश्वस्तरीय तकनीक से बनाए जाने की योजना है। जिसके लिए विभाग तकरीबन साढे 28 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। बताया जा रहा है कि, सड़क के निर्माण का कार्य 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन विधानसभा चुनाव के पूर्व इसके बनकर तैयार होने की कोई संभावना नहीं है ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में फोर्स के मूवमेंट आदि में परेशानियां आ सकती है। 5.5 मीटर चौड़ाई के साथ बनेगी 13.6 किलोमीटर की सड़क: धनसोई-दिनारा मार्ग की कुल लंबाई 13.6 किलोमीटर है। इस सड़क की स्थिति अभी बेहद खराब है। वहीं सिगल सड़क होने के कारण आने जाने वाले वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि एक साथ अगर दो वाहन आमने सामने आ जाए तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसे में सरकार द्वारा 5.5 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाई जानी है। जिस पर दो वाहन एक साथ आराम से आ जा सकेंगे। दिनारा जाने के लिए शॉर्टकट का काम करती है सड़क दिनारा जाने वाले लोगों के लिए यह सड़क शॉर्टकट का काम करती है। ऐसे में सरकार ने इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण के लिए 28.41 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत की है। मामले में पथ निर्माण विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर वगैरह की प्रक्रिया पूरी करने के बाद नेमरेज कंस्ट्रक्शन नामक एजेंसी के द्वारा कार्य किया जा रहा है। कहते हैं जिला पदाधिकारी सरकार द्वारा योजना को स्वीकृति मिलने के निविदा आदि की प्रक्रियाओं को पूरा करने के पश्चात चयनित एजेंसी के द्वारा बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। तय समयावधि में कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। अमन समीर, जिला पदाधिकारी, बक्सर।

chat bot
आपका साथी