बंगाल टाइगर को हरा गोरखा रेजिमेंट चैंपियन

बक्सर। प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव स्थित डीके मेमोरियल महाविद्यालय के मैदान में शुक्रवार को ली

By Edited By: Publish:Sat, 26 Nov 2016 02:51 AM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2016 02:51 AM (IST)
बंगाल टाइगर को हरा गोरखा रेजिमेंट चैंपियन

बक्सर। प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव स्थित डीके मेमोरियल महाविद्यालय के मैदान में शुक्रवार को लीला डेयरी ऑल इंडया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खिताबी मुकाबला बंगाल टाइगर एवं गोरखा रेजिमेंट वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें गोरखा रेजिमेंट की टीम ने बंगाल टाइगर को 2-0 से करारी शिकस्त देकर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। मैच के पहले हाफ से ही गोरखा रेजिमेंट के खिलाडिय़ों का दबादबा कायम रहा। खेल के दौरान जब भी मौका मिला टीम के खिलाड़ी गोल करने के लिए तत्पर नजर आए। कुछ ऐसी ही स्थिति दूसरे हाफ में भी रही और खिलाडिय़ों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल खिताबी मुकाबला जीत लिया। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद जगतानंद ¨सह, ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ ¨सह यादव एवं रामगढ़ विधायक अम्बिका चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है। इसलिए, प्रतिभागियों को जीत-हार की परवाह किए बगैर अपनी प्रतिभा दिखाने में ध्यान केन्द्रित रखना चाहिए। वहीं, ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ ¨सह यादव ने कहा कि फुटबॉल का खेल हमारी सामाजिक व्यवस्था का अंग रहा है और ग्रामीण स्तर पर इसके उत्थान व विकास के लिए समय-समय पर खिलाडिय़ों के हौंसला अफजाई के लिए सतत प्रयत्नशील रहूंगा। अंत में कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष ¨सकू ¨सह, सुशील कुमार लाल, नान्हमुटी कुंवर, मनोज कुमार, संजय कुमार, नंदजी यादव, धन्नंजय यादव सहित मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिमरी पूर्वी जिला पार्षद कमलबास कुंवर, हरेन्द्र यादव, जिला पार्षद चौगाईं बंटी शाही, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर ¨सह, दीपक ¨सह, अशोक राय, संतोष वर्मा, अंगद यादव, अशोक प्रजापति, मिठू तिवारी, मिथिलेश पांडेय, मुलायम पांडेय, धर्मपाल पाण्डेय, हसन अंसारी, रोहित लाल, भगवान दास माली, इस्लाम अंसारी, मनोज कुंवर, संतोष पाण्डेय, तारकेश्वर यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी