कोविड-19 के उल्लंघन में चार पार्टी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज

बक्सर मौजूदा विधान सभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 04:48 PM (IST)
कोविड-19 के उल्लंघन में चार पार्टी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज
कोविड-19 के उल्लंघन में चार पार्टी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज

बक्सर : मौजूदा विधान सभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही कोविड-19 के निर्देशों के उल्लंघन के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इस दिशा में शुक्रवार की की गई कार्रवाई के तहत सभा के दौरान कोविड नियमों के उल्लंघन में चार पार्टियों के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्रेस नोट के माध्यम से इसकी जानकारी देते जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न पार्टियों द्वारा चुनावी सभाओं का आयोजन किया गया था, जिसमें फीजीकल डिस्टेंस के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी। इस मामले में कांग्रेस पार्टी के कामेश्वर पांडेय समेत 17 अन्य के अलावा राजद के संतोष कुमार सिहं, भाकपा माले के जगनारायण शर्मा तथा रालोसपा के सुरेंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अवहेलना का मामला दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी