एजेंट हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

गुरुवार को इटाढ़ी थानाक्षेत्र के नारायणपुर पुल पर दिन दहाड़े ऑटो सटैंड की गोली मारकर हत्या के मामले में परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घरवालों ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अपराधियों की खोजबीन में लग गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 06:16 PM (IST)
एजेंट हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
एजेंट हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

बक्सर । गुरुवार को इटाढ़ी थानाक्षेत्र के नारायणपुर पुल पर दिन दहाड़े ऑटो सटैंड की गोली मारकर हत्या के मामले में परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घरवालों ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अपराधियों की खोजबीन में लग गई है।

बताते चलें कि गुरुवार की दोपहर दो बजे नारायणपुर पुल के पास अज्ञात हमलावरों ने ऑटो एजेंट अखिलेश कुमार ¨सह को गोली मार दी थी। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई थी। दिनदहाड़े गोली मारकर दिन रात भक्ति भाव में लीन रहनेवाले व्यक्ति की हत्या किए जाने से इलाके के लोग जहां हतप्रभ हैं। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत हो गई है। वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लोगों की समझ में यह बात नहीं आ रही कि आखिर जिस व्यक्ति की कभी किसी से अदावत थी ही नहीं उसकी भला कोई क्यों हत्या कर सकता है। इस प्रकार यदि बेवजह हत्या की घटनाएं होती रही तो फिर किसी की भी ¨जदगी का क्या भरोसा है। इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर इटाढ़ी थाना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस हमलावरों की पहचान करने में लग गई है। इस संबंध में सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि हत्या के इस वारदात को ले पुलिस सभी एंगल से सोचते हुए हमलावरों की खोजबीन में लगी है। उम्मीद है कि जल्द ही हमलावरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। हालांकि, हत्या के इस मामले में अभी तक पुलिस को न तो कोई सुराग मिल पाया है और न हमलावरों के बारे में कोई पहचान हो सकी है। बावजूद इसके पुलिस अपने प्रयासों में लगी हुई है।

chat bot
आपका साथी