24 पूजा समितियों के खिलाफ आदेश अवहेलना की नामजद प्राथमिकी दर्ज

बक्सर आदेश के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित करने के माम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:48 AM (IST)
24 पूजा समितियों के खिलाफ आदेश अवहेलना की नामजद प्राथमिकी दर्ज
24 पूजा समितियों के खिलाफ आदेश अवहेलना की नामजद प्राथमिकी दर्ज

बक्सर : आदेश के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित करने के मामले में शहर की 24 पूजा समितियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सदर सीओ के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नामजद सभी पूजा समितियों के सदस्यों पर शांति समिति की बैठक में शामिल होने तथा नियमों से अवगत कराए जाने के बावजूद आदेश उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार सदर सीओ प्रियंका कुमारी ने बताया है कि शहर के निरीक्षण के दौरान 24 सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न समितियों द्वारा कलश स्थापित करने के साथ ही बकायदा प्रतिमा रखी गई है। ऐसे में अत्यधिक भीड़-भाड़ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जबकि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शांति समिति की बैठक में सभी पूजा समितियों को स्पष्ट हिदायत दी गई थी कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न तो प्रतिमा स्थापित की जानी है और न कलश ही रखना है। बैठक के दौरान सभी समितियों को बकायदा सरकार के आदेश की प्रतिलिपी भी दी गई थी। बावजूद इसके आदेश का उल्लंघन करते हुए शहर की 24 पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा स्थापित की गई है। अत: सरकार के आदेश उल्लंघन को संज्ञेय अपराध मानते हुए सदर सीओ द्वारा सभी नामजद पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के अलावा 150 से 200 अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अधीन कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। मामले में नगर थाना में सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी