महिला वोटरों ने दिखायी सशक्त भागीदारी

बक्सर। पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्­न पंचायतों के मतदान केन्­द्रों पर महिला वोटरों में काफी तत्

By Edited By: Publish:Sat, 14 May 2016 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 14 May 2016 06:04 PM (IST)
महिला वोटरों ने दिखायी सशक्त भागीदारी

बक्सर। पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्­न पंचायतों के मतदान केन्­द्रों पर महिला वोटरों में काफी तत्­परता देखने को मिली। कडा़के की धूप एवं भीषण गर्मी के तल्­ख तेवर का प्रवाह किये बगैर महिलाओं द्वारा अपने मतों का प्रयोग करने में उत्­साह रहा। ज्­यादातर मतदान केन्­द्रों पर इस चिलचिलाती धूप में भी महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली। प्रखंड के अतिमि मध्­य विद्यालय स्थित सभी मतदान केन्­द्रों पर महिला वोटरों में काफी उत्­साह रहा। जबकि, आथर, सिकरौल, भदार एवं परमानपुर में मतदाताओं ने धूप की परवाह किये बगैर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

केन्­द्रों पर कुव्­यवस्­था से परेशान रहे मतदानकर्मी

इलाके के विभिन्­न मतदान केन्­द्रों पर कुव्­यवस्­था को लेकर यहां चुनाव कराने आये मतदान कर्मियों में काफी परेशानी रही। आथर पंचायत के मतदान केन्­द्र मुकुन्­दडेरा, उच्­च विद्यालय बासुदेवा विन्­दटोली, दुबौली, डिहूपुर एवं चकौडा़ सहित कई गांवों के मतदान केन्­द्रों पर पिछले विधानसभा चुनाव के अपेक्षा काफी कुव्­यवस्­था रही। मुकुन्­दडेरा के मतदानकर्मी एवं पुलिसकर्मियों ने बताया कि यहां भोजन की बात तो दूर पानी की भी समस्­या है। नावानगर के आदर्श मध्­य विद्यालय को आदर्श मतदान केन्­द्र बनाया गया था। लेकिन, आम मतदाताओं को पता नहीं था कि यह आदर्श मतदान केन्­द्र भी है। पेट्रो¨लग कर रहे अधिकारियों की डांट-फटकार के बाद दिन में साढे़ ग्­यारह बजे यहां टेंट व साउंड की व्­यवस्­था की गई। कुव्­यवस्­था की स्थिति कमोवेश हर मतदान केन्­द्रों पर रही।

chat bot
आपका साथी