प्रचार के अंतिम चरण में झोंकी ताकत

इटाढ़ी (बक्सर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 03:05 AM (IST)
प्रचार के अंतिम चरण में झोंकी ताकत

इटाढ़ी (बक्सर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। चौथे चरण में होने वाले मतदान में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अब अन्तिम समय होने के चलते मतदाताओ को शक्ति प्रदर्शन रैली के माध्यम से कर रहे हैं।

प्रत्याशी वोट लेने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। मतदाताओं की खरीद-बिक्री भी जारी है। जिससे दलालों की खूब चांदी कट रही है। सबसे अधिक मुखिया प्रत्याशी बचैन है कि किसी भी कीमत मे अवसर गंवाना नहीं चाह रहे हैं। चाहे जो भी करना पडे़। इस लडा़ई में सबसे परेशानी कमजोर प्रत्याशियों की है जो यह चुनाव तनाव में लड़ रहे हैं। मतदाताओं को वोट पाने के लिए गांव-गांव में लक्ष्मी की वर्षा कर रहे हैं। इस पंचायत चुनाव में विकास का मुद्दा गौण साबित हो रहा है। बुधवार की शाम प्रचार अभियान थम जायेगा। बताते चलें कि, प्रखंड में 6 मई को मतदान होगा।

chat bot
आपका साथी