Niyojit Shikshak: इन नियोजित शिक्षकों ने अगर नहीं कराया ये काम तो विभाग घोषित करेगा फर्जी, इतने दिन का दिया समय

सक्षमता परीक्षा के लिए नियोजित शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद शिक्षा विभाग ने एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी थी। बक्सर समेत बिहार के विभिन्न जिलों में कई ऐसे शिक्षक पाए गए जो फर्जी तरीके से अपनी सेवाएं दे रहे है। अब शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। हालांकि इससे पहले ऐसे शिक्षकों को विभाग एक मौका दे रहा है।

By Rajesh Tiwari Edited By: Mohit Tripathi Publish:Thu, 11 Apr 2024 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2024 04:35 PM (IST)
Niyojit Shikshak: इन नियोजित शिक्षकों ने अगर नहीं कराया ये काम तो विभाग घोषित करेगा फर्जी, इतने दिन का दिया समय
फर्जी शिक्षकों पर एक्शन की तैयारी में विभाग। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, बक्सर। स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा (प्रथम) के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान बी-टेट, सी-टेट, एस-टेट के रोल नंबर एवं प्रमाण पत्रों में 1051 डुप्लीकेट शिक्षक चिह्नित किए गए थे।  इसके तहत जिले में भी करीब दो दर्जन शिक्षकों को चिह्नित किया गया था।

पिछले सात से 23 मार्च तक इन सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभागीय जांच समिति ने तिथि निर्धारित की थी। इस दौरान जांच में 420 शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। इसमें जिले के भी 16 शिक्षक शामिल हैं।

इसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विष्णुकांत राय ने मध्य विद्यालय बगेन, गंगौली, दुरासन, चौकिया, चंद्रपुरा, किरनी, बड़की नैनीजोर, महादेव सिंह के टोला, गायघट, योगिया, कन्या मध्य विद्यालय गायघाट तथा प्राथमिक विद्यालय धवछुआ, खेखसी तथा आंबेडकर नगर नया भोजपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र देकर अगली तिथि में संबंधित शिक्षकों को भौतिक सत्यापन में शामिल होने की सूचना देने का निर्देश दिया है।

ऐसे शिक्षकों को एक और मौका देगा विभाग

उन्होंने कहा है कि ऐसे शिक्षकों को विभाग ने एक और मौका दिया है। उन्हें 10 से 14 अप्रैल तक की अवधि में अपने सभी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा।

डीपीओ स्थापना ने कहा है कि उनके निर्देश के बावजूद अगर कोई शिक्षक अभ्यर्थी उक्त निर्धारित अवधि में अपने प्रमाण पत्रों की जांच के लिए उपस्थित नहीं होते हैं, तो विभाग उनको फर्जी घोषित कर सकता है।

यह भी पढ़ें: बिहार में गैस टैंकरों से हो रही शराब की तस्करी, लोकसभा चुनाव के चलते हरकत में आया प्रशासन; दे दिया ऐसा निर्देश

जांच के लिए किसे किस दिन आया बुलावा?

10 अप्रैल - 1. अक्षय कुमार आजाद, मध्य विद्यालय बगेन 2. आलोक कुमार यादव, मध्य विद्यालय गंगौली 3. बबन राम, मध्य विद्यालय दुरासन 4. वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, मध्य विद्यालय चौकिया

11 अप्रैल - 1. राम प्रवेश यादव, मध्य विद्यालय चंद्रपुरा 2. गरिमा कुमारी, मध्य विद्यालय किरनी

12 अप्रैल - 1. मोनू कुमार, प्राथमिक विद्यालय धवछुआ 2. मो. फैयाज आलम, मध्य विद्यालय बड़की नैनीजोर 3. सुनील कुमार, मध्य विद्यालय महादेव सिंह के टोला 4. नीतू कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय गायघाट  5. नीलू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय खेखसी 6. पप्पू कुमार, प्राथमिक विद्यालय आंबेडकर नगर, नया भोजपुर

13 अप्रैल - 1. राजेश कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय सपही,  2. संदीप कुमार, मध्य विद्यालय गायघाट

14 अप्रैल - 1. सुधा कुमारी, मध्य विद्यालय योगियां 2. नीतू कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय गायघाट

यह भी पढ़ें: बूंद-बूंद को तरस रहे भागलपुर शहर के 30 हजार लोग, बोरिंग से पानी की जगह निकल रहा कंकड़-पत्थर और मिट्टी

chat bot
आपका साथी