दशहरा : उड़ीसा के मुक्­तेश्­वर मंदिर में विराजेंगी मां

बक्सर। धनसोई बाजार के सब्­जी गली में इस साल मां दुर्गा का पंडाल व प्रतिमा लोगों के आकर्षण का के

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 05:40 PM (IST)
दशहरा : उड़ीसा के मुक्­तेश्­वर मंदिर में विराजेंगी मां

बक्सर। धनसोई बाजार के सब्­जी गली में इस साल मां दुर्गा का पंडाल व प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केन्­द्र रहेगा। बाल युवा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष पूजा पंडाल के मुख्­य द्वार को ओडिशा के मुक्­तेश्­वर मंदिर का स्­वरुप देने जा रही है। इसकी ऊंचाई करीब 40 फीट होगी। जिसमें स्­थापित मां भगवती की प्रतिमा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आकर्षण का मुख्­य केन्­द्र रहेगी। इसकी खुबसूरती बढाने के लिए करीब 500 मीटर कपडों से इसे सजाया जाएगा। समिति के सदस्­यों ने बताया कि पिछले वर्ष दुर्गापुर के श्रीकृष्­ण मंदिर का निर्माण कराया गया था। पंडाल का निर्माण पूजा समिति के सदस्­यों द्वारा खुद किया जा रहा है।

दो से ढाई लाख के बीच खर्च की आशंका

पूजा पंडाल के निर्माण में इस बार समिति के सदस्­यों के मुताबिक लगभग ढाई लाख रूपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि इस साल पंडाल निर्माण में करीब तीन सौ बांस, सात सौ लकडी के बीट के अलावा छह सौ मीटर कपडा एवं सैकडों थर्माकोल, करीब तीस किलो कांटी लगने की संभावना है।

लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

पूजा समिति के अध्­यक्ष अमित कुमार एवं सदस्­य कृष्­णा कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान विधि-व्­यवस्­था बनाए रखने के लिए पचास कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस प्रशासन एवं स्­थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जाएगा। भीड में उपद्रवी एवं असमाजिक तत्­वों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। अग्नि एवं विद्युत-सुरक्षा हेतु कई बाल्टियों में बालू एवं अग्निशमन यंत्र का पूरा इंतजाम रहेगा।

समिति के सदस्­य

अध्­यक्ष अमित कुमार, सचिव चंदन कुमार, कोषाध्­यक्ष सैम्­पू कुमार, सदस्­य ताहिर अली, कृष्­णा कुमार, धनंजय कुमार, सुनील कुमार, शंभु गुप्­ता, विकास, अफजल सहित कई अन्­य सदस्­य शामिल है।

chat bot
आपका साथी