धनतेरस पर सजने लगा स्वर्ण बाजार

बक्­सर। दशहरा खत्­म होने के बाद अब धनतेरस और दीवाली में मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 02 Nov 2015 03:05 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2015 03:05 AM (IST)
धनतेरस पर सजने लगा स्वर्ण बाजार

बक्­सर। दशहरा खत्­म होने के बाद अब धनतेरस और दीवाली में मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लिहाजा, धनतेरस और दीवाली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। दीपावली में लोग लक्ष्­मी पूजन के लिए चांदी के सिक्­के को विशेष महत्­व देते हैं। धनतेरस के दिन चांदी के सिक्­कों की जमकर खरीदारी होती है। सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट के चलते इस बार सर्राफा व्­यवसायियों को धनतेरस पर कारोबार अच्­छा होने की संभावना है।

सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की आकर्षक मूर्तियों एवं लक्ष्­मी-गणेश की सिक्­कों, अंग्रेजों के जमाने के सिक्­कों के अलावा पांच सौ से एक हजार रुपये तक के चांदी के नोट भी उपलब्­ध हो गए हैं। जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, इस बार सोने के आकर्षक फ्रेम में हर डिजाइन के सोने की मूर्तियां भी उपलब्­ध हो गई है। इस बाबत एक स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि दीवाली एवं धनतेरस पर चांदी के विक्­टोरिया सिक्­कों के साथ-साथ लक्ष्­मी गणेश की मूर्तियों की बिक्री भी कई गुना बढ़ जाती है। इस बार धनतेरस पर सोने की फ्रेम वाली मूर्तियों, सोने के सिक्­के, चांदी के डालर के अलावा सोने व चांदी के आकर्षक डिजाइनों में मूर्तियां मगंवाई गई हैं। वहीं, अन्­य व्­यवसायियों ने बताया कि इस बार सोने व चांदी के भाव में ज्­यादा बढोतरी नहीं होने की वजह से इस बार धनतेरस पर अच्­छे कारोबार की संभावना है।

किस भाव मिलेंगे के सोने के सिक्­के

सोने के सिक्कों के भाव- 27800 प्रति दस ग्राम।

सोने के फ्रेम में आकर्षक छोटी-छोटी मूर्तियों की कीमत- 1000 रुपये प्रति पीस।

चांदी का डालर- 430 रुपये प्रति दस ग्राम।

चांदी का विक्­टोरिया सिक्­का- 900 प्रति पीस।

चांदी के लक्ष्­मी-गणेश जी का भाव- 350 प्रति दस ग्राम।

नोट : सोने व चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव होने पर उपरोक्­त कीमतों में अंतर आ सकता है।

chat bot
आपका साथी