अवैध शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बक्सर। अनुमंडल क्षेत्र के करुअज गांव में शुक्रवार की शाम कोरानसराय थाना पुलिस ने गुप्­त सूचना

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 05:48 PM (IST)
अवैध शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बक्सर। अनुमंडल क्षेत्र के करुअज गांव में शुक्रवार की शाम कोरानसराय थाना पुलिस ने गुप्­त सूचना के आधार पर छापामारी कर अवैध शराब के कुल 98 शीशियों के साथ एक धंधेबाज को दबोच लिया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्­यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम गुप्­त सूचना के आधार पर इलाके के करुअज गांव में एक किराना दुकान में सघन छापेमारी की गई। इस दौरान सुभाष कुमार को अवैध शराब के कुल 98 शीशियों साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई को लेकर इलाके के शराब धंधेबाजों व सौदागरों में हडकंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी