बिहार में भारी बारिश से धंसी रेल पटरी, पटना का राजधानी दिल्‍ली से घंटों संपर्क भंग

बिहार में भारी बारिश के कारण मुगलसराय-पटना रेलखंड पर बक्‍सर में रेल की पटरी धंस गई। घटना के कारण पटना का देश की राजधानी दिल्‍ली से संपर्क घंटों भंग रहा।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 29 Jul 2018 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jul 2018 09:37 PM (IST)
बिहार में भारी बारिश से  धंसी रेल पटरी, पटना का राजधानी दिल्‍ली से घंटों संपर्क भंग
बिहार में भारी बारिश से धंसी रेल पटरी, पटना का राजधानी दिल्‍ली से घंटों संपर्क भंग

बक्सर [जेएनएन]। पटना-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर-चौसा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार की शाम बड़का नुआव गांव में भूस्खलन हो जाने के कारण रेल की पटरी धंस गयी। इसके बाद अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। घटना के करीब तीन घंटे बाद देर शाम ट्रैक की मरम्‍मत कर परिचालन आरंभ किया गया। इस बीच पटना का दिल्‍ली से रेल संपर्क भंग रहा।

बक्‍सर में धंस गई रेल पटरी

रविवार की सुबह से ही हो रही भारी बारिश के कारण बक्सर-चौसा रेलवे स्टेशन के बीच नुआव गांव में

पोल संख्या 629/28 के समीप पटरी के नीचे की मिट्टी धंस गयी। मिट्टी धंसने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा सर्वप्रथम मुफस्सिल थाना को दी गई, जिसके बाद मुफस्सिल थाना के द्वारा डीएसपी एवं डीएसपी के द्वारा बक्सर राजकीय रेल पुलिस  को मामले से अवगत कराया गया।

विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं गाड़ियां

आनन-फानन में सभी रेलवे स्टेशनों पर सूचना दी गई। जो गाड़ी जहां थी वहीं रोक दी गई। इस तरह टुड़ीगंज, डुमरांव तथा बक्सर स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनें रोकीं गईं। यात्रियों को भी इसकी जानकारी दी जाती रही। हालांकि, सूचना में उन्हें बरुना और बक्सर के बीच ट्रैक धंसने की बात बताई गई। सही सूचना नहीं होने के कारण तकरीबन दो घंटे के बाद घटना स्थल का पता लगाया जा सका और ट्रैक को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो सकी।

दो घंटे विलंब से शुरू हुई मरम्‍मत

यात्री सुविधाओं के प्रति रेल कितना सजग है इसका नजारा तब देखने को मिला जब दो घंटे बीत जाने के बाद जीआरपी द्वारा यांत्रिक विभाग से संपर्क साध कर उसे सही जगह की जानकारी दी गई।  इसके बाद मरम्मत कर रेल परिचालन शुरू करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी