3 मार्च को होगा अनौपचारिक शिक्षाकर्मियों के भाग्य का फैसला

अनौपचारिक एवं विशेष शिक्षाकर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को डुमरांव प्रखंड कार्यालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक में संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित संघ के मुकदमे में फैसले की घड़ी करीब आ चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 05:37 PM (IST)
3 मार्च को होगा अनौपचारिक शिक्षाकर्मियों के भाग्य का फैसला
3 मार्च को होगा अनौपचारिक शिक्षाकर्मियों के भाग्य का फैसला

बक्सर । अनौपचारिक एवं विशेष शिक्षाकर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को डुमरांव प्रखंड कार्यालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक में संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित संघ के मुकदमे में फैसले की घड़ी करीब आ चुकी है। अनौपचारिक तथा विशेष शिक्षक कर्मियों के भाग्य का फैसला 3 मार्च को हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हालात अपने पक्ष में है। उम्मीद है कि यह फैसला अनौपचारिक और विशेष शिक्षक कर्मियों के हित में होगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले का लाभ सिर्फ बक्सर जिला के अनौपचारिक कर्मी ही नहीं, बल्कि पूरा बिहार लाभान्वित होगा। बैठक में पहुंचे बिहार प्रदेश अनौपचारिक शिक्षा के अध्यक्ष हरेंद्र मिश्र ने कहा कि अनुदेशकों द्वारा दायर मुकदमा संख्या 4385/19 की सुनवाई 3 मार्च को होगी। जिस पर बिहार के अनौपचारिक तथा विशेष शिक्षक कर्मियों की नजर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि संघ के प्रति विश्वास तथा चट्टानी एकता का परिणाम है कि सबको सुखद दिन देखने को मिलेगा। अध्यक्ष ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा पक्ष कोर्ट के समक्ष मजबूत है और कोर्ट पर पूरा भरोसा है। बैठक में निर्णायक चर्चा के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान संघ की एक कमेटी को सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहने का निर्णय लिया गया है। बैठक में ओम प्रकाश पांडे, अशोक पासवान, पवन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मनोज राय, वीरेंद्र प्रसाद, तेज बहादुर सिंह, अनिल ओझा, रविद्र दुबे, श्रीकांत दुबे, रंजीत पांडे, संतोष पांडे, सत्येंद्र सिंह, वीर बहादुर, नंदबिहारी, राजगृही सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता महेंद्र सिंह तथा संचालन वंशनारायण राय ने किया।

chat bot
आपका साथी