लोगों की जागरूकता के आगे कम पड़ने लगे कोरोना के टीके

बक्सर एक समय था जब टीकाकरण टीम पंचायतों में जाती थी और वहां लोग टीका लेने से मना कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:36 PM (IST)
लोगों की जागरूकता के आगे कम पड़ने लगे कोरोना के टीके
लोगों की जागरूकता के आगे कम पड़ने लगे कोरोना के टीके

बक्सर : एक समय था जब टीकाकरण टीम पंचायतों में जाती थी और वहां लोग टीका लेने से मना कर देते थे। यहां तक कि उन्हें भगा दिया जाता था। सदर प्रखंड के एक गांव में तो लोगों ने मेडिकल टीम पर टीका नहीं लेने के लिए पथराव भी कर दिया था। तब यह बात प्रशासन के लिए चिता का विषय बन गई थी लेकिन अब स्थिति विपरीत हो गई है। अब तीसरी लहर की भयावहता को सोच लोग टीका के लिए जागरूक हो गए हैं। वे न केवल इसके लिए टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं बल्कि, वैक्सीन नहीं मिलने पर हंगामा भी खड़ा कर रहे हैं। शनिवार को विभिन्न केंद्रों पर बारिश से भींगते हुए लोग अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखे।

स्थिति यह हो गई है लोगों की जागरूकता के आगे अब वैक्सीन कम पड़ने लगी है। सरकारी स्तर पर वैक्सीन की उपलब्धता पर्याप्त नहीं हो रही है जबकि, इस समय जब इसको लेकर जागरूक हो गए हैं और कोरोना का प्रकोप भी जिले में नहीं है सरकार को चाहिए कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराए। परंतु, सरकार के स्तर से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। कभी पांच हजार तो कभी सात हजार वायल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी बीच बीच में गैप भी पड़ जा रहा है। मोबाइल पर आ रहा मैसेज लोगो को कर रहा बेचैन

जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है अब उनके मोबाइल पर दूसरी डोज लेने का मैसेज आ रहा है। ऐसे में वे टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इसको लेकर उनकी बेचैनी बढ़ जा रही है। कई बार टीका के लिए उन्हें केन्द्रों का चक्कर भी लगाना पड़ रहा है। ऐसे में लोग टीका को लेकर बेचैन से हो जा रहे हैं। यही कारण है कि लोगों की भीड़ के बीच टीकाकरण केन्द्रों पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। शहर में पहुंच रहे ग्रामीण क्षेत्रों के भी लोग

विभाग के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो शहर की सत्तर फीसद आबादी को टीका दिए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब करीब तीस फीसद या उससे भी कम ही लोग होंगे जिन्हें टीका दिया जाना है। लेकिन बताया जाता है कि चूंकि इस समय शहर में ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग टीका लेने के लिए शहर में ही पहुंच जा रहे हैं। नतीजा यह हो रहा है कि वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। हर दिन कहीं न कहीं हंगामे की आ रही नौबत

टीकाकरण को लेकर इन दिनों हर दिन कहीं न कहीं हंगामे की नौबत आ रही है। कभी ब्रह्मापुर में कभी सिमरी में, कभी डुमरांव में तो अब बक्सर में भी इसको लेकर हंगामा होने लगा। अभी दो दिन पहले ही जिला मुख्यालय में वैक्सीन नहीं होने के कारण लोगों ने नगर भवन के सामने सड़क जाम कर दिया था और आज शुक्रवार को तो पीएचसी पर हंगामा ही खड़ा कर दिया।

chat bot
आपका साथी