वाहन चे¨कग अभियान में 75 हजार रुपये बरामद

बक्सर। अनुमंडल अन्­तर्गत पुराना भोजपुर-बिक्रमगंज मुख्­यमार्ग पर गुरुवार को टेढकी पुल के सामने स

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 06:48 PM (IST)
वाहन चे¨कग अभियान में 75 हजार रुपये बरामद

बक्सर। अनुमंडल अन्­तर्गत पुराना भोजपुर-बिक्रमगंज मुख्­यमार्ग पर गुरुवार को टेढकी पुल के सामने सघन वाहन चे¨कग अभियान चला रही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बाईक सवार एक युवक के पास से कुल पचहतर हजार रूपये बरामद कर मामले की सघन जांच पडताल कर रहे हैं। इसको लेकर पूरे इलाके में अनेकों तरह की चर्चाएं होने लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब अंचलाधिकारी अमरेन्­द्र कुमार एवं स्­थानीय थाना के एसआई दीपक कुमार राव सहित पुलिस बल के जवानों द्वारा सघन वाहन चे¨कग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच बाईक सवार मुगांव गांव निवासी एक युवक निर्मल कुमार ¨सह के पास के कुल 75 हजार रुपये बरामद हुए। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना जिलास्­तरीय संबंधित अधिकारियों को दी गई। फिलहाल विधानसभा चुनाव को लेकर मोटी रकम बरामदगी के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस मामलें में जिलास्­तरीय संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और मामलें की सघन छानबीन की जा रही है। फिलहाल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्­न इलाकों में सघन वाहन चे¨कग अभियान को लेकर बगैर कागजातों के एवं ट्रिपल लो¨डग चलनेवाले बाईक­ चालकों में हडकंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी