प्रधानाचार्य का पुतला फूंक अभाविप ने जताया विरोध

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को एमवी कॉलेज के प्रधानाचार्य का पुतला दहन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 05:30 PM (IST)
प्रधानाचार्य का पुतला फूंक अभाविप ने जताया विरोध
प्रधानाचार्य का पुतला फूंक अभाविप ने जताया विरोध

बक्सर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को एमवी कॉलेज के प्रधानाचार्य का पुतला दहन किया गया। इस दौरान वाचनालय, प्रयोगशाला एवं छात्राओं के कॉमन रूम की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई और ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। पुतला दहन के पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज उपाध्यक्ष रविरंजन पासवान एवं संचालन दिवाकर कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए कॉलेज अध्यक्ष अनिष तिवारी ने कहा कि गत दिनों अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान कर वाचनालय की साफ-सफाई कर उसे बैठने लायक बनाया गया। बावजूद आज तक वाचनालय को शुरू नहीं किया गया, जो कॉलेज प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष सूर्यजीत ¨सह ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं के लिए बनकर तैयार कॉमन रूम को भी नहीं खोला गया। जबकि, कॉलेज प्रशासन को उसे छात्राओं को सौंप देना चाहिए था। वहीं, छात्रसंघ के संयुक्त सचिव कुश पांडेय ने कहा कि कॉलेज में प्रायोगिक विषयों में प्रयोगशाला की भी व्यवस्था नहीं शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने प्रयोगशाला को कबाड़ीखाना बना दिया है। इन लोगों ने कॉलेज प्रशासन द्वारा अविलंब छात्राओं के कॉमन रूम एवं वाचनालय तथा प्रयोगशाला की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विवेक ¨सह, प्रेमनारायण राम, शुभम राज, रामबाबू यादव, अविनाश पांडेय, रजनीश राय, नीतीश कुमार, शिवम ठाकुर, सूरज वर्मा, छोटू कुमार, विवेक तिवारी, चंदन यादव, कृष्णा कुमार, अंकुश पांडेय, विशाल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी