बक्सर में दिनदहाड़े व्यावसायी को गोली मारकर चार लाख रुपये की लूट

बक्सर में चीनी व्यावसायी को गोली मारकर करीब पौने चार लाख रुपये लूट लिए गए। घटना नवानगर थाना क्षेत्र के पचदार पुल के पास घटी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 04:52 PM (IST)
बक्सर में दिनदहाड़े व्यावसायी को गोली मारकर चार लाख रुपये की लूट
बक्सर में दिनदहाड़े व्यावसायी को गोली मारकर चार लाख रुपये की लूट

बक्सर, जेएनएन। नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचदरवा पुल के समीप बाइक सवार दो अपराधियों एक किराना व्यावसायी को गोली मारकर उसके पास मौजूद करीब चार लाख रुपये लूटकर भाग निकले। घटनास्थल के करीब मौजूद लोगों द्वारा पीछा करते देख अपराधी बाइक छोड़कर पैदल ही खेतों तथा नदी को पार करते फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

दिनदहाड़े लूट की यह वारदात दिन के करीब ढाई बजे अंजाम दी गई। तब डुमरांव राज गोला का चीनी और चोकर के थोक व्यवसायी जवाहर प्रसाद मलियाबाग से तगादा का पैसा वसूल कर अपनी बाइक से डुमरांव वापस लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही वे पंचदरवा पुल के समीप पहुंचे कि बाइक सवार दो युवकों ने पहले उनकी बाइक को धक्का मारकर गिराने का प्रयास किया। इस बीच बाइक रुकते ही अपराधियों ने उनके पास मौजूद रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। जिसका व्यावसायी द्वारा विरोध करने के कारण अपने मकसद में सफल नहींं होते देख अपराधियों ने उनके पैर में गोली मार कर बैग छीनकर भागने लगे।

इस बीच घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद एक मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने युवकों के इस हरकत को देखते ही दौड़ लगाई। लोगों को आते देख तथा बाइक स्टार्ट होने में देर होने पर दोनों अपराधी अपनी बाइक वहीं छोड़कर खेतों से होते हुए भाग निकले। लोगों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच कर अपराधियों के पीछे लग गई। इस बीच पुलिस को मिले सुराग के बाद सबसे पहले घटनास्थल से थोड़ी दूर मौजूद उसरा धनबखरा गांव में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डुमरांव डीएसपी के अलावा डुमरांव डीआइयू टीम तथा नावानगर और वासुदेवा ओपी की पुलिस द्वारा हर संदिग्ध घर की तलाशी लेते हुए छापेमारी की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी