चुनाव से पूर्व सील हुई सीमा, चेकपोस्ट पर कड़ी चौकसी

बुधवार 28 अक्टूबर को जिले में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। जिसको लेकर विगत मंगलवार की जिले को जोड़ने वाली सभी सीमा को सील कर दिया गया और कड़ी निगरानी रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:36 AM (IST)
चुनाव से पूर्व सील हुई सीमा, चेकपोस्ट पर कड़ी चौकसी
चुनाव से पूर्व सील हुई सीमा, चेकपोस्ट पर कड़ी चौकसी

बक्सर : बुधवार 28 अक्टूबर को जिले में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। जिसको लेकर विगत मंगलवार की जिले को जोड़ने वाली सभी सीमा को सील कर दिया गया और कड़ी निगरानी रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

जिले में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान कराये जाएंगे। जिसको लेकर कही से खलल न पड़े। हालांकि, यातायात व्यवस्था के साथ सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया। जहां यूपी सीमा से न वाहन जाएंगे न वाहन आएंगे, इसके लिए कड़े पहरे भी बिठा दिया गया। यहां बता दिया जाता है कि बक्सर विधानसभा क्षेत्र में चौसा प्रखंड में दो यूपी कर्मनाशा पुल व देवल पुल व पड़ोसी कैमूर जिले में पंजराव पुल पर चेकपोस्ट बनाये गए हैं। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी केके उपाध्याय ने बताया कि नाव के दौरान नौका परिचालन भी पूरी तरह से रोक लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी