ओडीएफ लक्ष्य को बीडीओ ने दी घर-घर दस्तक

राजपुर प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रखंड की प्रशासनिक टीम ने अभियान तेज।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Dec 2017 03:00 AM (IST)
ओडीएफ लक्ष्य को बीडीओ ने दी घर-घर दस्तक
ओडीएफ लक्ष्य को बीडीओ ने दी घर-घर दस्तक

बक्सर। राजपुर प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रखंड की प्रशासनिक टीम ने अभियान तेज कर दिया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों की टीम गावों में जाकर मॉर्निग फॉलो कर रही है। राजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ¨सह पांच बजे सुबह में ही धनसोई, समहुता एवं सिकठी पंचायत के गांवों में पहुंच ग्रामीणों से सीधे रूबरू होते हुए खुले में शौच नही करने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने समहुता पंचायत के मोहनपुर गांव में घर-घर दस्तक देते हुए खुले में शौच जाने वाले लोगों से अपने घर में शौचालय बनवाने तथा उसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच करते पकड़े जाने पर अर्थदण्ड के साथ 107 की कार्रवाई हो सकती है। इस दौरान उनके साथ अचंलाधिकारी अवधेश प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी श्याम बिहारी प्रसाद, नोडल पदाधिकारी सह आत्मा राजेश कुमार, सहायक नोडल सह संकुल समन्वयक विपिन कुमार, पूर्व मुखिया नौशाद अली, शिक्षक हरेन्द्र कुमार, अखंडानंद ¨सह सहित निगरानी टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी