एटीएम कार्ड बदल लगाई एक लाख की चपत

नगर के विभिन्न क्षेत्रों में एटीएम के माध्यम से प्राय: पैसे उड़ा लिए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 03:06 AM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 03:06 AM (IST)
एटीएम कार्ड बदल लगाई एक लाख की चपत
एटीएम कार्ड बदल लगाई एक लाख की चपत

बक्सर। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में एटीएम के माध्यम से प्राय: पैसे उड़ा लिए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में बैंकों के अलावा पुलिस एवं अन्य प्रचार माध्यमों से बराबर लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि छलावे में नही आएं। इस संबंध में ताजा घटना के अनुसार एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए औद्योगिक थाना के गड़नी निवासी विक्रमा दुबे को लगभग एक लाख रुपये की चपत लग गई है। इस संबंध में नगर थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार विगत दिनों नगर के एक्सिस बैंक के एटीएम से वो पैसे निकालने गए थे। वृद्ध होने के कारण उन्हें कम दिखाई देते देख पास में मौजूद एक लड़के ने मदद करते उन्हें पैसे निकाल कर दे दिए। तब अपनी तेजी में होने को ले उन्होंने पैसे हाथ में आने के साथ ही एटीएम जेब में रख लिया और निकल गए। बाद में जब दूबारा पैसे निकालने इस बीच गए तब जाकर पता चला कि उनके खाते में एक भी रुपया नहीं बचा है। इस दौरान अकाउंट डिटेल निकालने के बाद स्पष्ट हुआ कि पहले 40 हजार रुपये की निकासी करने के बाद एक बार 40 हजार रुपये आनंद महतो के नाम पर ट्रांसफर किया गया है। इसकी डिटेल थाना में देते हुए आवेदक विक्रमा दुबे ने मामले की छानबीन करने तथा दोषी व्यक्ति को पकड़ने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी