बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना जरूरी

आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। इन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करना जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 03:02 AM (IST)
बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना जरूरी
बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना जरूरी

बक्सर। आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। इन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करना जरूरी है। ताकि, बच्चे अपना भविष्य संवार सके। उक्त बातें रविवार को नगर के चीनी मिल स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर वक्ताओं ने कही। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक मुकेश मल्होत्रा, हेरिटेज स्कूल के निदेशक प्रदीप पाठक, राज को¨चग के राजेश चौबे व मुन्ना पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षित होकर हर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन करने पर जोर दिया गया। आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक तेजनारायण ¨सह ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षिका प्रीति केशरी, फूल कुमारी, पीके उपाध्याय, सतेंद्र रजक, आशुतोष दुबे, पिन्टू ¨सघानिया व गोलू गोसाईं सहित काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी