तस्करी को ट्रक से ले जाए जा रहे 21 मवेशी बरामद

पशु निरीक्षक ने डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग पर टेढ़की पुल के पास से एक ट्रक पर क्षमता से अधिक लदी मवेशी बरामद की गई। पुलिस ने मवेशियों के साथ उक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:35 AM (IST)
तस्करी को ट्रक से ले जाए जा रहे 21 मवेशी बरामद
तस्करी को ट्रक से ले जाए जा रहे 21 मवेशी बरामद

बक्सर । पशु निरीक्षक ने डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग पर टेढ़की पुल के पास से एक ट्रक पर क्षमता से अधिक लदी मवेशी बरामद की गई। पुलिस ने मवेशियों के साथ उक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि ट्रक के सहारे मवेशियों को झारखंड प्रांत के मधुपुर ले जाया जा रहा था। मवेशियों को बेतरतीब और क्रूर तरीके से ट्रक में रखा गया था। जिसमें गाय, भैंस, बछड़ा आदि थे। जिस ट्रक में मवेशियों को रखा गया था। उसमें न तो खाने-पीने की व्यवस्था थी, न ही वैडिग की । सभी पशुओं को रस्सी के सहारे क्रूरतापूर्वक बांधा गया था। निरीक्षक ने इस आरोप में ट्रक चालक राकेश यादव तथा खलासी सुजीत राम दोनों ग्राम भटवलिया के अलावा पशु तस्कर शिवजी सिंह एवं एकराम यादव ग्राम कुलड़िया सभी औद्योगिक थाना बक्सर के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है। पशु निरीक्षक द्वारा की गई इस कार्रवाई से इस रास्ते लगातार हो रही पशु तस्करी पर विराम लगने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी