एडमिशन अलर्ट : डीके कालेज में आठ जून से आवेदन

(बक्सर) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई डीके कालेज प्रबंधन

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jun 2016 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jun 2016 04:59 PM (IST)
एडमिशन अलर्ट : डीके कालेज में आठ जून से आवेदन

(बक्सर) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई डीके कालेज प्रबंधन नामांकन की तैयारी को अंतिम रुपरेखा देने में जुटा हुआ है। इसके लिए 6 जून को महाविद्यालय प्रबंधन की बैठक होगी। नामांकन को लेकर आनलाईन आवेदन आगामी 8 जून से 20 जून तक जमा लिया जायेगा। आनलाईन आवेदन के लिये काउंटर से कूपन लेना होगा। तभी कालेज के वेबसाइट पर निबंधन किया जा सकता है। कालेज के कई संकाय में यथा पार्ट वन के हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, फिलासफी विषय में सीधे दाखिला की व्यवस्था है। इस साल राज्य सरकार व विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार किसी भी संकाय में किसी भी कोटि के छात्राओं का डीके कालेज में दाखिला को लेकर नामांकन शुल्क नहीं लिया जायेगा। इस आशय की जानकारी कालेज के प्राचार्य डा. अनिल कुमार ¨सह ने देते हुए बताया कि गर्मी के अवकाश एवं कालेज प्रांगण में बनाए गण् मतदान केन्द्र को लेकर नामांकन के सवाल पर कालेज प्रबंधन की बैठक नहीं हो सकी। नतीजतन, नामांकन की प्रक्रिया 8 जून से आरंभ होगा। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नामांकन की प्रक्रिया आगामी 30 जून तक पूरा कर लेने का समय सीमा निर्धारित कर रखा है।

किस संकाय में कितने सीट

इंटर कला-512 इंटर विज्ञान-512 स्नातक कला-1836 स्नातक विज्ञान-760 स्नातक वाणिज्य-300 ।

डीके कालेज में वोकेशनल कोर्स की पढ़ा़ई

वोकेशनल कोर्स

इस कालेज में वोकेशनल कोर्स की भी पढा़ई होती है। वोकेशनल कोर्स बी.सी.ए. में 120 सीट एवं बी.बी.ए. में 120 सीट है। वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया 8 जून से 30 जून तक तय है। वोकेशनल कोर्स के लिए आवेदन कालेज के संबंधित विभाग में 200 रुपया नगद भुगतान कर फार्म भरा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी