नशे के सौदागरों पर पुलिस कसेगी नकेल

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद चोरी-छिपे इसका कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं रहेगी? पुलिस ऐसे धंधेबाजों के खिलाफ एक व्यापक कार्य योजना की शुरुआत करने जा रही हैं। इसके तहत पुलिस को क्षेत्र के संभावित स्थानों के साथ-साथ यूपी से सटे गंगा के तटवर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 05:37 PM (IST)
नशे के सौदागरों पर पुलिस कसेगी नकेल
नशे के सौदागरों पर पुलिस कसेगी नकेल

बक्सर । बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद चोरी-छिपे इसका कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं रहेगी? पुलिस ऐसे धंधेबाजों के खिलाफ एक व्यापक कार्य योजना की शुरुआत करने जा रही हैं। इसके तहत पुलिस को क्षेत्र के संभावित स्थानों के साथ-साथ यूपी से सटे गंगा के तटवर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्रतिबंध के बाद भी चोरी-छिपे क्षेत्र में शराब की बिक्री करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्ती पूर्वक पेश आएगी। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो शनिवार की रात इस सिलसिले में स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र के कई संभावित स्थानों पर सघन छापेमारी भी की गई। थानाध्यक्ष के कड़े तेवर को देखते हुए क्षेत्रीय शराब माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है। बताते चलें कि, विगत कुछ महीनों से दियारे के एक बड़े भूभाग को शराब माफिया सेफजोन के रूप में इस्तेमाल करते आ रहे हैं। ऐसा नहीं कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में फैले इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई नहीं की गई हो। लेकिन, कम समय में धनवान बनने की चाहत ने इनके मंसूबे को कम होने नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी