जमीन रजिस्ट्री में अब आधार नंबर अनिवार्य

जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले लोगों को अब बैंक चालान बनवाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 May 2017 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 31 May 2017 03:05 AM (IST)
जमीन रजिस्ट्री में अब आधार नंबर अनिवार्य
जमीन रजिस्ट्री में अब आधार नंबर अनिवार्य

बक्सर : जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले लोगों को अब बैंक चालान बनवाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। इस नई प्रक्रिया पर लोगों का कहना था कि जिला निबंधन विभाग में एक के बाद एक नियमों में हो रहे बदलाव के चलते जमीन रजिस्ट्री करानेवाले लोगों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, जानकारों के मुताबिक इस व्यवस्था को बेनामी संपत्तियों की पहचान हो सकेगी।

कुछ दिन पहले बैंक चालान की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया कि अब ई-चालान के माध्यम से ही जमीनों की रजिस्ट्री होगी जिसके चलते जमीन रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को एक-दो दिन पहले ई-चालान के माध्यम से बैंक में चालान बनवाना पड़ रहा है। जबकि, पहले उसी दिन चालान के माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री हो जाती थी। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी यह हो रही है कि अगर दो दिन पहले कोई व्यक्ति जमीन रजिस्ट्री के लिए ई-चालान जमा करता है, और बाद में जमीन विक्रेता अगर जमीन देने से मुकर जाता है तो ऐसे में जमीन खरीदने वाले व्यक्ति का पैसा फंस जाना तय है। इधर, सोमवार को जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बैंक चालान जमा करने पहुंचे लोगों से बैंक द्वारा यह कहा गया कि आधार नम्बर देने के बाद ही बैंक में चालान जमा होगा। बैंक के इस फरमान के चलते कई लोगों के माथे पर बल पड़ गए। हालांकि, कुछ देर के बाद बैंक द्वारा बगैर आधार नम्बर के ही चालान किया गया। इस संबंध में निबंधन विभाग के अपुष्ट सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में बैंक चालान के लिए आधार नम्बर अनिवार्य हो जाएगा। जबकि, अभी भी ऐसे बहुतेरे लोग हैं, जिनका आज तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ना लाजिमी है। बैंक चालान कराने आए शिवजी प्रसाद, विजयंति देवी, मुन्ना पांडेय ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री में एक के बाद एक नियमों में हो रहे बदलाव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले साल नवम्बर माह में हुए नोटबंदी के बाद से जमीन की रजिस्ट्री कराने में हो रही परेशानी तथा उसका असर आज तक देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी