अगलगी में एक दर्जन आशियाना खाक, पीड़ित बेघर

संवाददाता, सिमरी (बक्सर) : अंचल के सिमरी दुधीपट्टी गांव में रविवार की रात नौ बजे के आसपास हुई आगजनी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 11:35 PM (IST)
अगलगी में एक दर्जन आशियाना खाक, पीड़ित बेघर
अगलगी में एक दर्जन आशियाना खाक, पीड़ित बेघर

संवाददाता, सिमरी (बक्सर) : अंचल के सिमरी दुधीपट्टी गांव में रविवार की रात नौ बजे के आसपास हुई आगजनी की घटना में करीब एक दर्जन लोगों का फूसनुमा घर जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के लालबाबू यादव के घर में अचानक लगी आग की लपटों ने देखते ही देखते अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किया। मगर वे सफल नहीं हुए। अंतत: अनुमंडल मुख्यालय से दो अग्निशामक संयंत्र पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक लालबाबू यादव के अलावा राजेश यादव, रमेश यादव, शिवजी यादव, ललन कमकर, कन्हैया मल्लाह, उदय नारायण कमकर, अर्जुन यादव, धनजी यादव, जर्नादन कमकर आदि का सब कुछ आग के हवाले हो चुका था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी, अंचलाधिकारी दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनील राय एवं वार्ड महासंघ के मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि डमडम राय देर रात तक स्थिति का जायजा लेते रहे। इस मामले में जब सीओ दिलीप कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अंचल राजस्व कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन के आधार पर पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष सारे अग्नि प्रभावित लोगों को सरकारी सहायता का लाभ उपलब्ध करा दिया गया है। प्रखंड मुख्यालय को दमकल मुहैया कराने की मांग जोर पकड़ी क्षेत्र में बढ़ती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय को दमकल मुहैया कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है। प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार लाल, राम कुमार साह, मनोज राय, सोनू दूबे, भूअर यादव सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत पांच साल पूर्व दियारे में हुई भीषण अग्नि कांड के बाद तत्कालीन डीएम अजय यादव को निर्देशित करते हुए कहा था कि स्थायी रूप से सिमरी के लिए दमकल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। तब चार माह तक मुख्यालय को जिला प्रशासन द्वारा दमकल उपलब्ध कराया गया। लेकिन, अब आलम यह है कि आग लगने पर फायर ब्रिगेड के लिए जिला प्रशासन को सूचित किया जाता है। मगर दमकल पहुंचने से पहले ही सब कुछ स्वाहा हो जाता है। लोगों ने प्रखंड मुख्यालय के लिए तत्काल दमकल मुहैया कराने कि मांग जिलाधिकारी से की है।

कहते हैं अधिकारी इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी एवं सीओ दिलीप कुमार ने कहा कि मुख्यालय के लिए दमकल अति आवश्यक है। इन लोगों ने बताया कि इसके लिए तत्काल जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी