कर के विरोध में मोटरसाइकिल जुलूस

By Edited By: Publish:Thu, 05 Apr 2012 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2012 09:52 PM (IST)
कर के विरोध में मोटरसाइकिल जुलूस

सिमरी (बक्सर), एक प्रतिनिधि : केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषणों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाये जाने के खिलाफ गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। साथ ही मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर सरकार के गलत नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा।

कार्यक्रम के अंत में स्वर्ण व्यवसायियों की एक बैठक भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष संतोष वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगे की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर व्यवसायियों ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। जदयू के मंडल महासचिव जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गयी है। उसकी सारी नीतियां पूंजीपतियों के हित को देखकर बनायी जाती है। हालांकि, यह संस्कृति भारतीय लोकतंत्र के लिये शुभ संकेत नहीं है। वहीं, भरत प्रसाद वर्मा ने कहा कि जिस रूप में उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया है। वह केन्द्र सरकार की दोहरी नीति का परिचायक है। इसके अलावा लक्ष्मण वर्मा, सुनील वर्मा, चंद्र मोहन वर्मा, श्रीराम वर्मा, सीताराम वर्मा, गोपाल वर्मा, शंकर वर्मा, कृष्ण कांत वर्मा, दीपक वर्मा, कृष्ण मोहन वर्मा आदि अन्य स्वर्ण व्यवसायियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बतातें चलें क्षेत्रीय व्यवसायियों ने दो दिवसीय स्वर्ण आभूषण दुकानों को विरोध स्वरूप बंद रखने का ऐलान किया है यानि शुक्रवार को भी सारी दुकानें बंद रहेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी