दूसरे दिन मुआवजा को आए 20 आवेदन

बक्सर। कृष्णाब्रह्म प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बड़का ढकाइच के प्रांगण में एनएच-84 फोरलेन की जमीन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 05:51 PM (IST)
दूसरे दिन मुआवजा को आए 20 आवेदन
दूसरे दिन मुआवजा को आए 20 आवेदन

बक्सर। कृष्णाब्रह्म प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बड़का ढकाइच के प्रांगण में एनएच-84 फोरलेन की जमीन के मुआवजा के लिए दूसरे दिन कैम्प में 20 आवेदन आए। साथ ही, छह जमीन का एलपीसी बनाकर दिया गया। वहीं, मालगुजारी की भी रसीद काटी गई। कैम्प में जमा हुए आवेदन का मुआवजा एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर देने की बात कही गई। इसके बाद जमीन का एनओसी मिल जाने के बाद जमीन एनएचएआइ को सौंप दी जाएगी। जिसके बाद एनएच-84 के निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

सनद रहे कि फोरलेन निर्माण में 30 फीसद जमीन का एनओसी नहीं मिलने से सड़क निर्माण कम्पनी पीएनसी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे दूर करने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में दो दिन के लिए फोरलेन की जमीन का मुआवजा भुगतान के लिए कैम्प का आयोजन किया गया था। इस बाबत जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर जितने भी जमीन के मुआवजा के लिए आवेदन पड़े हैं। सभी का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा। जिसके बाद सड़क निर्माण में आने वाली दिक्कत खत्म हो जाएगी। कैम्प में शामिल अधिकारियों में सिमरी सीओ दिलीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी उमाशंकर तिवारी, हल्का कर्मचारी रामा शंकर राम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी