सड़क की जांच में घटिया निर्माण की खुली पोल

बक्सर। प्रखंड के कटरिया-ज्ञानीचक मुख्य पथ के गड्ढे में तब्दील होने की ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 03:30 PM (IST)
सड़क की जांच में घटिया निर्माण की खुली पोल
सड़क की जांच में घटिया निर्माण की खुली पोल

बक्सर। प्रखंड के कटरिया-ज्ञानीचक मुख्य पथ के गड्ढे में तब्दील होने की ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर राजद के प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार ¨सह द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग और कमिश्नर को जांच के लिए आवेदन दिया था। जिसके आलोक में कमिश्नर के आदेश के बाद पहुंचे पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता सहित कार्य संवेदक और ग्रामीणों की उपस्थिति में इस पथ की जांच की गई।

इस पथ के बारे में राजद प्रदेश महासचिव ने आवेदन में लिखा था कि बक्सर जिले में विश्व बैंक और अन्य योजनाओं से गांव से मुख्य पथ तक जाने वाले पथों का पक्कीकरण करने के लिए वित्तीय वर्ष 2016 में निर्माण किया गया। जिसमें राजपुर के कटरिया पथ से मुसहर टोली होते हुए ज्ञानीचक से चौबेपुर तक जाने वाले पथ का निर्माण कार्य विगत एक वर्ष पहले हुआ। इस पथ की कुल लम्बाई तीन किलोमीटर है। जिसके लिए सरकार द्वारा इसके निर्माण पर कुल 11.31 लाख रुपये खर्च किए गए। लेकिन, ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य घटिया किस्म का किया गया है। पथ निर्माण के लिए तय मानक के अनुसार 75 प्रतिशत विभिन्न प्रकार के पत्थर और 25 प्रतिशत छोटे मोरम और स्टोन के साथ मिलाकर बनाना है। लेकिन, ठेकेदार द्वारा मानक को ताक पर रख इसमें 75 प्रतिशत मिट्टी मिलाकर काम किया गया है। जिसके चलते यह पथ एक वर्ष में ही उखड़ गया। जांच के मौके पर पूर्व मुखिया अनिल ¨सह, अशोक ¨सह सहित संवेदक और ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी