बिजली चोरी में एक दर्जन उपभोक्ताओं पर गिरी गाज

बक्सर। बिजली चोरी के धरपकड़ अभियान में रविवार को लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं पर गाज गिरी है। विभाग द्वार

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 06:58 PM (IST)
बिजली चोरी में एक दर्जन उपभोक्ताओं पर गिरी गाज

बक्सर। बिजली चोरी के धरपकड़ अभियान में रविवार को लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं पर गाज गिरी है। विभाग द्वारा यह छापामारी अलग-अलग प्रखंडों के अंतर्गत की गई थी। जिसमें चारों प्रखंड के कनीय अभियंता मौजूद थे। बताया जाता है कि उपभोक्ताओं द्वारा घरेलू कनेक्शन में टोंका फंसा विद्युत की चोरी की जा रही थी।

इस बाबत ग्रामीण विद्युत एसडीओ अभय रंजन ने बताया कि इटाढ़ी धर्मपुरा में तुलसी यादव, भोला यादव, हरेराम ¨सह, गणेश यादव व रंजीत यादव को गैर तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया है। जिनके ऊपर ऊर्जा क्षति के रूप में प्रति 8,200 रुपए का आर्थिक दंड लगाया है। वहीं, राजपुर सेक्शन के अंतर्गत बेचनपुरवा के तेज नारायण ¨सह व जितेंद्र ¨सह के ऊपर प्रति 7,776 रुपए का आर्थिक दंड लगाया गया है। जबकि, चौसा बाजार के कामेश्वर पांडेय, देवेंद्रनाथ पांडेय, कपीलदेव पांडेय के ऊपर क्षतिपूर्ति के रूप में प्रति 48,749 रुपए का आर्थिक दंड किया गया है। इधर, बक्सर ग्रामीण क्षेत्र के कमरपुर में मनोहर ¨सह पर 9,200, दीपक कुमार पर 2,100 तथा एक अन्य प्रदीप कुमार राम पर कमर्शियल कनेक्शन के अंतर्गत गैर तरीके से बिजली का उपयोग किए जाने पर 10,800 रुपए का ऊर्जा क्षति के रूप में आर्थिक दंड लगाया गया है। इस छापामारी अभियान में कनीय अभियंता राजीव कुमार, राकेश कुमार राम, आलोक कुमार व कमल कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी