यात्रियों के काम नहीं आ रहा पैदल पुल

बक्सर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बहुउद्देशीय मकसद से बना फुट ओवरब्रिज आम यात्रियों के लिए उपयोगी साबि

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 03:58 PM (IST)
यात्रियों के काम नहीं आ रहा पैदल पुल

बक्सर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बहुउद्देशीय मकसद से बना फुट ओवरब्रिज आम यात्रियों के लिए उपयोगी साबित नही हो रहा। इससे प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर आने जाने के लिए यात्री पूर्व से बने फुट ओवरब्रिज का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में समस्या घटने की जगह वही की वही रह गयी है। पुल के निर्माण के साथ उसे खुला छोड़ दिया गया।

जिससे तेज धूप व बारिश में यात्रियों को उक्त पुल से आने-जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इससे रेलवे कालोनी के लोगों को इसका लाभ मिला है। उन्हें कालोनी से आने-जाने में सुविधा हो रही है। लेकिन, महज रेलवे कालोनी के सहित उक्त क्षेत्र के निवासियों के उपयोग में आने से इस पुल के निर्माण का मकसद सध नही रहा है। प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर आने जाने के लिए यात्री पुराने पुल का ही उपयोग कर रहे है। ऐसे में आपात स्थिति में फिर से लोग रेलवे ट्रैक पार कर ट्रेन को पकड़ते है। जिससे उन्हें जान माल का खतरा बना रहता है। हालांकि, इस पुल के निर्माण के उद्घाटन के पूर्व ही डीआरएम एनके गुप्ता के निरीक्षण के दौरान ही यात्रियों ने उन्हें पुल पर सेड के निर्माण का सुझाव दिया था। जिस पर उन्होंने सेड निमार्ण कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन, इस पर रेल प्रबंधन ने अब तक ध्यान नही दिया है। जिससे पौने चार करोड़ की पुल बेकार साबित हो रही है। हालांकि, इसे स्टेशन प्रबंधन अपनी उपलब्धियों में गिनती कर रहा है।

chat bot
आपका साथी