राज्य सरकार कुछ नहीं करती : मनोज सिन्हा

जागरण संवाददाता, बक्सर : रेल राज्य मंत्री ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि परिवहन सेवा में

By Edited By: Publish:Wed, 03 Jun 2015 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 04:38 PM (IST)
राज्य सरकार कुछ नहीं करती : मनोज सिन्हा

जागरण संवाददाता, बक्सर : रेल राज्य मंत्री ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि परिवहन सेवा में सुधार के लिए राज्य सरकार कुछ नहीं करना चाहती, सड़कों की हालत खस्ता है, ऐसे में रेलवे क्या-क्या करे। रेलवे के विकास कार्यो में राजनीति नहीं होनी चाहिये। वे बुधवार को बक्सर स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण कर रहे थे। यहीं से उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरिनगर में बने रेल ओवरब्रिज व पटना जंक्शन पर बने प्रतीक्षालय का भी लोकार्पण किया।

रेल राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के रुके विकास को एक साल में थर्ड गीयर में ला दिया है और अगले छह महीने में यह टाप गीयर में होगी। रेल के विकास कार्यक्रमों में राजनीति नहीं होनी चाहिये। पाटलिपुत्र स्टेशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई वर्षो से यह तैयार रहने के बावजूद स्थानीय प्रशासन के सक्रिय न होने से यह जनता को समर्पित नहीं किया जा सका है। दीघा घाट पुल के बारे में उन्होंने कहा कि एक माह में यह बनकर तैयार हो जायेगा। ट्रेनों के लेट चलने की वजह के बारे में उन्होंने कहा कि रेलवे के 260 रूटों पर क्षमता से डेढ़ गुणा तक ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं। पीएम मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता रेलवे में आधारभूत ढांचा को बेहतर करना है। इसी कड़ी में इलाहाबाद से मुगलसराय के बीच तीसरी लाइन के निर्माण की मंजूरी मिली है और टेंडर प्रक्रिया में है। पटना-मुगलसराय खंड पर भी ट्रेनों का भारी दबाव है और इस रूट पर तीसरी लाइन बिछायी जायेगी। मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो चौथी लाइन भी बिछायी जायेगी। उन्होंने ट्रेनों के ठहराव की मांग करने वालों को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि इससे महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन समय और बढ़ जायेगा, जिसका सीधा नुकसान आम यात्रियों को होगा। इससे पूर्व सांसद अश्रि्वनी चौबे ने ट्रेनों को समय से चलाने और स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की मांग की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ए.के.मित्तल ने किया।

chat bot
आपका साथी