विकास कार्यो पर समाप्त हो अड़चन

संवाद सहयोगी, डुमराव (बक्सर) : अनुमंडल मुख्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण सम

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 07:32 PM (IST)
विकास कार्यो पर समाप्त हो अड़चन

संवाद सहयोगी, डुमराव (बक्सर) : अनुमंडल मुख्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डा.दाउद अली ने की। इस मौके पर स्वास्थ्य, बिजली, कृषि, नलकूप, पीएचडी, नगर परिषद, शिक्षा विभाग के अलावा आरडब्लूडी आदि विभागों में जारी विकास योजनाओं की समीक्षा हुई।

इस मौके पर विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में अनावश्यक विलंब होने पर चिंता जताते हुए लंबित योजनाओं को पूरा कराने का निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये गये। वहीं, विधायक ने नगर परिषद क्षेत्र में अब तक लगाये गये चापानलों के संबध में 31 जनवरी तक प्रतिवेदन मुहैया कराने व कार्य एजेंसी के कार्यो की जाच-पड़ताल कराने का निर्देश दिया। विधायक ने विद्यालयों में प्रधानाध्यापक द्वारा पोशाक की राशि देने से पहले ही खरीद संबधी रसीद मागे जाने तथा बिजली के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का सवाल बैठक में खड़ा किया। कार्यक्रम पदाधिकारी ने डीसी बिल जमा करने में कठिनाई को कारण ठहरा बचने का प्रयास किया और विभाग के निर्णय का हवाला देते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने कन्नी काट ली। अनुश्रवण समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी, अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन, जिला पंचायत पदाधिकारी, वनपाल, बिजली विभाग के सहायक अभियंता, भूमि उप समाहर्ता, अस्पताल प्रबंधक सहित अंचलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी जर्नादन तिवारी आदि अधिकारीगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी