पुलिस ने किया शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

जागरण संवाददाता, बक्सर : नगर थाना की पुलिस ने बुधनपुरवा मोहल्ला में चलाए जा रहे अवैध शराब फैक्ट्री क

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 07:29 PM (IST)
पुलिस ने किया शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

जागरण संवाददाता, बक्सर : नगर थाना की पुलिस ने बुधनपुरवा मोहल्ला में चलाए जा रहे अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया। सटीक जानकारी के बाद शुक्रवार की रात छापामारी में पुलिस को यह सफलता मिली। जिसमें फैक्ट्री संचालक रीतेश साह उर्फ बबली फरार हो गया। परंतु उसका व्यवसाय पार्टनर तथा मझरियां निवासी उसके मामा टुन्ना साह के साथ पैकिंग का कार्य करने वाले डुमरांव थाना का नंदन निवासी चुन्नू पासी व सोनवर्षा ओपी गांव का हरेन्द्र पासी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

तलाशी में रीतेश के घर से 1505 पाउच नकली शराब, दस किग्रा देशी पाउच का रैपर, 30 व 40 लीटर क्षमता वाले 15 प्लास्टिक के जरकीन के अलावा शराब पैकिंग की मशीन व गैस का छोटा सिलेंडर बरामद हुआ। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज बिन्दु प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर उनके द्वारा चिन्हित घर में छापामारी की गई। जिसमें भारी मात्रा में स्प्रिट से निर्मित शराब व पैकिंग मशीन तथा रैपर आदि की बरामदगी हुई। उन्होंने बताया कि इस अवैध धंधा का संचालक रीतेश साह अंधेरे का लाभ लेकर फरार होने में कामयाब हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा नकली शराब बनाकर अवैध धंधेबाजों को सप्लाई करने के लिए रखा गया था।

chat bot
आपका साथी