मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को पड़े आवेदन

जागरण संवाददाता, बक्सर : रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत जिले भर में अवस्थित बूथ

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 10:23 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 10:23 AM (IST)
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को पड़े आवेदन

जागरण संवाददाता, बक्सर : रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत जिले भर में अवस्थित बूथों पर शिविर का आयोजन किया गया। इस दरम्यान मतदाताओं ने नाम जुड़वाने, नाम हटाने तथा नाम में सुधार करवाने के लिए फार्म भरे। जिलाधिकारी के ओएसडी धनंजय कुमार ने बताया कि इस दरम्यान मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। हालांकि, सूत्रों की मानें तो कई बूथों से समय से पहले ही बीएलओ भाग खड़े हुए। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर विधानसभा क्षेत्र में नाम जुड़वाने के लिए 965 पुरुषों ने तथा 782 महिलाओं ने आवेदन दिये। वहीं, नाम हटाने के लिए 22 व नाम में सुधार के लिए 174 लोगों ने आवेदन दिये। उधर, राजपुर में 1143 पुरुष व 862 महिलाओं ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिये। जबकि, नाम हटाने के लिए 223 तथा नाम में सुधार के लिए 112 लोगों ने आवेदन दिये। दूसरी तरफ लोगों ने बताया कि कई बूथों से बीएलओ पहले ही भाग खड़े हुए। जागरण कार्यालय में इसकी शिकायत करते हुए स्टेशन रोड के सुनील केशरी ने बताया कि वह जब नेहरू स्मारक स्थित बूथ पर अपना आवेदन देने पहुंचे तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला। लोगों ने बताया कि बीएलओ आये थे लेकिन, चले गये। ऐसे में श्री केशरी को बगैर आवेदन दिये ही वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी