लोडेड कट्टा के साथ दबोचा गया शातीर

जागरण संवाददाता, बक्सर/चौसा : मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम पांडेयपट्टी-चकरहंसी सड़क पर किस

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:01 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:01 AM (IST)
लोडेड कट्टा के साथ दबोचा गया शातीर

जागरण संवाददाता, बक्सर/चौसा : मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम पांडेयपट्टी-चकरहंसी सड़क पर किसी घटना के फिराक में लगे एक बदमाश को हथियार के साथ दबोच लिया। पकड़ा गया विक्की मिश्र उसी थाना के मित्रलोक कालोनी का निवासी है। उसके पास से एक लोडेड कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार विक्की मिश्र, दो गंभीर कांडों में फरार कुख्यात संदीप यादव का सहयोगी है। जो इससे पहले कई बार जेल से लौट चुका है। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी से एक बड़ी घटना होने से रह गई।

chat bot
आपका साथी