दुबारा अतिक्रमण पर होगी कठोर कारवाई

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 01:03 AM (IST)
दुबारा अतिक्रमण पर होगी कठोर कारवाई

डुमराव (बक्सर) : स्थानीय नगर में प्रशासन द्वारा काफी प्रयास के बाद अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन के माध्यम से वीडियोग्राफी कराया जा रहा है। नगर परिषद के नगर प्रबंधक कुमार गौतम ने बताया कि नगर के सभी मुख्यमार्ग अतिक्रमण मुक्त होने के बाद फाइनल रूप से तैयार किये गये सीडी कमिशनर के यहा भेजने की तैयारी चल रही है।

इसके आधार पर कभी भी कोई अधिकारियों द्वारा जाच-पड़ताल किया जायेगा। उस समय अगर कोई व्यवसायी व दुकानदारों द्वारा पुन: सड़क को अतिक्रमण की स्थिति देखी गई तो जुर्माना के साथ-साथ अंदर की हवा भी खानी पड़ सकती है । पूर्व में भी कई बार अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा मुहिम चलाया गया । लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से कब्जा जमा लिया गया। परन्तु इस बार सीडी तैयार करने के बाद कार्रवाई की बात सुनकर आम लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सनद रहे कि स्थागनीय नगर के स्टेशन रोड, साफाखाना रोड, एवं गोला रोड सहित विभिन्न मुख्य मागरें के दोनो किनारे किये गये सड़क अतिक्रमण को हटाये जाने के बाद गुरूवार तक दुकानों के टूटे हुए छज्जा एवं सामने के चबूतरा का मलवा स्वयं दुकानदारों द्वारा हटाने की प्रक्रिया जारी रही । इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में हटाये जा रहे अतिक्रमण के दौरान नजारा देखते बनती थी । मजे की बात तो यह है कि स्थानीय राज हाई स्कूल के समीप वषरें से सड़क के किनारे मकान बनाकर रह रहे महादलित समुदाय के लोगों के कारण सड़क के निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है पूरे नगर में इस बात की चर्चा है कि वहीं पर अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों में डीसीएलआर अजीत कुमार, अंचलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ पुरे नगर में मुहिम चलेगा। गौरतलब हो कि नगर के उपरोक्त सभी मार्गो सहित पुराना भोजपुर एवं कोरानसराय बाजार में बहुत पहले से अतिक्रमण कारियों द्वारा कब्जा जमा लिया गया है। प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी लोगों द्वारा मुख्य सड़को को अतिक्रमण से मुक्ता नहीं किया गया। पूरे नगर के विभिन्न सड़को को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कारियों के चंगुल से मुक्त कराने के बाद सड़कों के बदलते स्वरूप को लेकर पूरे इलाके के प्रबुद्धजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में काफी खुशी हुई है।

chat bot
आपका साथी